देवास भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा अनावरण समारोह 16 सितंबर को…

सवा 11 फीट की पीतल की प्रतिमा की गई है स्थापित…
देवास के चाणक्यपुरी स्थित श्री रंगनाथ राधा कृष्ण मंदिर मे स्थापित की गई है प्रतिमा…

देवास। देवास के चाणक्यपुरी में स्थित श्री रंगनाथ राधा कृष्ण मंदिर में सवा 11 फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा का अनावरण समारोह 16 सितंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे होगा। कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष पंडित विष्णु प्रसाद शुक्ला (बड़े भैया) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि देवास जिले में यह पहला मौका है जब भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की इतनी बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है। श्री रंगनाथ राधा कृष्ण मंदिर समिति की संयोजक श्रीमती चंदा शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में पूजन अर्चना और विधि विधान के साथ प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। प्रतिमा का अनावरण समारोह 16 सितंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे मंदिर परिसर में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पंडित विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया अध्यक्ष कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा रहेंगे। अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ देवास के अध्यक्ष पंडित संजय शुक्ला करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री दीपक जोशी कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारिणी सदस्य पंडित केके तिवारी पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंडित जयप्रकाश शास्त्री और पूर्व महापौर पंडित सुभाष शर्मा उपस्थित रहेंगे। श्री रंगनाथ राधा कृष्ण मंदिर समिति के आयोजक मंडल ने सभी ब्राह्मण बंधु और धर्म प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में शिरकत करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »