अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा देवास जिले के एकमात्र शासकीय लॉ कॉलेज में LLM कोर्स शुरू करने की मांग को लेकर कई वर्षों से लगातार आंदोलन / प्रदर्शन किए जा रहे थे जिससे कि LLM कोर्स हेतु देवास जिले के विद्यार्थियों को अन्य जिलों में नही जाना पड़े क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक के साथ अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था और क्षेत्रफल की दृष्टि से भी इतने बड़े जिले होने के कारण देवास को अपने युवा विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा प्राप्त करने हेतु आवश्यक सुविधा मुहैया होना चाहिए इस संबंध में देवास के स्थानिय जनप्रतिनिधियों जिसमे विधायक / सांसद महोदय को दिनांक 7/4/21 को ABVP के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत भी करवाया गया था आज सभी के सहयोग से ABVP की मांग पर LLM कोर्स प्रारंभ हो रहा है जो कि छात्र हित में ABVP की एक नैतिक जीत है क्योंकि LLM कोर्स की मांग सर्वप्रथम ABVP द्वारा ही उठायी गयी थी और समय समय पर हुए आंदोलन विद्यार्थियों के सकारात्मक प्रयासों का यह परिणाम है की देवास जिले को कानूनी शिक्षा के अंतर्गत LLM जैसा कोर्स मिला है