देवास ब्रिज के गड्डे बन रहे दुर्घटना का कारण..

प्रशासन गड्डे नहीं भरेगा तो ब्लाक कांग्रेस भरेगी गड्डे
देवास। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि उज्जैन रोड ब्रिज पर बने बड़े बड़े गड्डे दुर्घटनाओं का कारण आए दिन दुघर्टनाएं होती रहती हैै तथा इन गड्डों के कारण यहां पर जाम लग जाता है जिससे कि आमजन परेशान होता है। बार बार शासन प्रशासन को अवगत करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा ब्रिज के गड्ढों की कोई सुध नहीं ली गई है। 4 अगस्त को ब्लाक कांगे्रस एवं युवा कांगे्रस कार्यकर्ता एवं नेताओं ने इन गड्ढों को चूरी से भरा था लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण इन गड्डों में भरी गर्ई चूरी बारिश एवं वाहनों के आवागमन के साथ निकल गई और यहां पर फिर पहले जैसी स्थिति हो गई है।  विदित है इस एकमात्र ब्रिज से ही नगर निगम कॉलोनी, शिव शक्ति नगर, रानीबाग, विश्वकर्मा नगर, त्रिवेणी नगर, विजय नगर, राजाराम नगर, मुखर्जी नगर, अलकापुरी, अनुकूल नगर, मैनाश्री कॉलोनी, इटावा व नौसराबाद के हजारों रहवासी प्रतिदिन निकलते हैं और उज्जैन जाने वालों के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है । गड्डों के कारण ब्रिज पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। कानूनगो ने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा इन सोमवार तक इन गड्डों को नहीं भरा गया तो ब्लाक कांगे्रस सोमवार की रात 11 बजे इन गड्डों को सीमेंट कांक्रिट से भरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »