पाकिस्तान समर्थक नारे बाजी के चलते 10 संदिगधो पर पुलिस ने किया मामला दर्ज 4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

पाकिस्तान समर्थक नारे बाजी के चलते 10 संदिगधो पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, ” *4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार* संदिगधो से पूछताछ जारी” पूरे मामले की पुष्टि एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने की।।

एसपी ने कहा वीडियो फूटेज व अन्य डिटेल के आधार पर किया गिरफ्तार, मामले में जांच जारी है, भारत वीरोधी (पाकिस्तान समर्थक हुई) नारेबाजी! आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर ने सजा ए मौत की मांग।।

एंकर
उज्जैन: मोहर्रम पर्व को लेकर शहर के  थाना जीवजीगंज क्षेत्र अंतर्गत गीता कॉलोनी में देर रात एकत्रित हुई अल्पसंख्यक समाज की भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचा दिया, *असमाजिक तत्वों में देश विरोधी नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की*, जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी जब तक भीड़ छट चुकी थी, लेकिन मौके पर पहुची पुलिस ने क्षेत्र में छावनी बना दी और मोर्चा संभाला जिससे किसी प्रकार का माहौल शहर का खराब ना हो, चुकी सोशल मीडिया व हिन्दू संघठन द्वारा वीरोध शुरू कर दिया गया था, फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में वीडियो फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर 10 संदिगधो के विरुद्ध मामला दर्ज कर 4 को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है, सभी से पुछातछ जारी है व अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है, आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर ने इसे लोगो के विरुद्ध सजा ए मौत की मांग की, जिला पुलिस ने भी माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात करने की तैयारी कर ली है।।

*एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले पुष्टि करटे हुए बताया कि* जीवाजिगंज थाना क्षेत्र में देर रात 10 बजे करीब सूचना मिली थी कुछ लोगो ने भारत विरोधी नारे बाजी की है, मौके पर जाकर जब देखा तो वीडियो फुटेज व अन्य डिटेल के आधार ओर 10 के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर 4 को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुछताछ जारी है, पाकिस्तान समर्थंक नारे बाजी की गई थी।।

*आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर(अतुलेशानंद सरस्वती) ने वीरोध जताते हुए कहा कि* कल देर रात 11 बजे करीब निकास चौराहे पर जो तालिबानी व पाकिस्तान समर्थंक व भारत देश विरोधी नारे बाजी की गई ये देश विरोधियों का समर्थन है, इससे पहले इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल से भी ऐसी सूचना आई जिस तरह से जेहाद फेल रहा है उसपर मप्र शासन को विचार करना चाहिए, *ऐसे लोगो के विरुद्ध मौत की सजा होना चाहिए*, उज्जैन जिला प्राशासन ने गिरफ्तारी कर बहुत अच्छा कार्य किया लेकिन कब तक सिर्फ गिरफ्तारी, जैसे तालिबान ने कब्जा किया वेसे ये भारत के झंडे को भी नही छोड़ेंगे एक दिन।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »