पूर्व मंत्री ने खुद मास्क नहीं पहना, नेताओं ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
देवास।पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में खनूजा पेट्रोल पंप के सामने सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान बाइक में पेट्रोल भरवाने आये लोगों को गुलाब के फूल दिए। कॉंग्रेस नेताओं के हाथों में तख्तियां थी जिस पर स्लोगन लिखे हुए थे।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।विरोध प्रदर्शन से पहले मास्क पहनकर आने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कहीं थी लेकिन प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई। पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कोरोना के दौर की बात कर रहे थे लेकिन खुद ने ही मास्क नही पहना था और ना ही कार्यकताओ ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया।