देवास। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हिम्मतसिंह चावड़ा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचनसिंह गौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि देवास जिले की सहारी संस्थाओं से हजारों किसान जुडे हुए हैं, इन्हें ततकाल प्रभाव से अनुदान पर सोयाबीन बीज का वितरण प्रारंभ किया जाये। प्रतिवर्ष मई माह के अंत मेंं सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को बीज का वितरण कर दिया जाता है। परंतु इस वर्ष शासन ओर उसके प्रतिनिधि सोए हुए हैं। जिससे किसान बाजार में निजी कंपनियो के हाथो लूट का शिकार होने को मजबूर है। शासन ने सोयाबीन का बीज मूल्य 7 हजार 500 प्रति क्विंटल तय किया है। जिसमें 2 हजार रूपये प्रति क्विंटल शासन के अनुदान सहित किसान को सायोबीन बीज 5500 रू प्रति क्विंटल के मान से मिल पाएगा। परंतु सहकारी संस्थाओ में बीज उपलब्ध न होने के कारण किसान खुले बाजार में 9 से 10 हजार रू प्रति क्विंटल के भाव से बीज खरीदने पर मजबूर होगा। साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को बीज उपलब्ध कराये जाये। इस अवसर पर पं रितेश त्रिपाठी, चंद्रपालसिंह सोलंकी, दीपेश कानूनगो, राजा पडियार, विशाल यादव, ऋषभ यादव, सादिक शेख आदि उपस्थित थे।