देवास।कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत से अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हुए। अस्पताल में भी ऑक्सीजन बेड की कमी देखने को मिली थी।
कई लोगों की ऑक्सीजन की कमी से जान भी चली गई। ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। लंबे समय के इंतजार के बाद गुरुवार को अहमदाबाद से देवास ऑक्सीजन प्लांट पहुचा। कुछ मशीनें और आनी है जिसके बाद प्लांट तैयार हो जाएगा। संभवत सोमवार से ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। अब प्लांट के शुरू होने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जाएगी और लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।