देवास। कांग्रेस नेता शिवा चौधरी पर लगातार प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करने को लेकर धनगर गारी समाज के लोग सामने आए और कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि प्रशासन की कार्रवाई के कारण पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो गया है। नियम में हो तो कारवाई की जाए जिन भवनों के भू अभिलेख विधिवत रूप से हो उन भवनों पर किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंचाई जाए। अगर प्रशासन ऐसा करता है तो समाज में इसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त होगा।जिसके चलते पूरे मध्यप्रदेश में धनगर गारी, गुर्जर,गडरिया,पाल, बघेल, धाकड़ समाज के लोग आगामी पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में समाज के लोग धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन में बताया कि देवकरण चौधरी पर भी गलत कार्रवाई की गई जो कि समाज के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी है उन्हें भी झूठे प्रकरण में फंसा कर जेल भेजा गया है। समाज के लोगों ने सभी मामलों में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।