देवास। पुलिस और प्रशासन लोगों को फेस मास्क लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। लोगों को समझाइश देने के साथ चालान भी काटे जा रहे हैं। वही अस्थाई जेल भी भेजा जा रहा है। जिससे लोगों में जागरूकता आए और लोग फेस मास्क लगाए।उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है और बिना फेस मास्क के ही वाहन लेकर निकल रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। पुलिस कप्तान अपने अधीनस्थों के साथ सैयाजी द्वार पर बिना मास्क लगाए वाहन लेकर निकल रहे लोगों को रोककर खुद अपने हाथ से फेस मास्क मुह पर लगाकर निवेदन किया कि आगे से मास्क पहनकर ही घर से निकले।पुलिस कप्तान ने बस में सफर कर रहे लोगों से अपील की बस में सफर के दौरान फेस मास्क लगाए। जब भी सार्वजनिक स्थल पर जाए तो फेस मास्क पहनकर ही जाए। पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि कोरोना के बचाव के लिए फेस मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनीटाइजर से हाथ धोना बहुत जरूरी है।