देवास। पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े गिरोह का गिरफ्त में लिया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जयंती माता जंगल क्षेत्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में 2 आरोपी फरार है। मामले की प्रेस वार्ता कर एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी तेंदुए की खाल और नाखून की तस्करी करते वहीं इनमें कुछ आरोपी अवैध रुप से हथियार बनाकर विक्रय भी करते थे। पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों के पास से बंदूक बनाने की सामाग्री के साथ अन्य सामाग्री जब्त की है।

एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गत 28 जनवरी को जिले के सतवास थाना प्रभारी बीडी बीरा को मुखबिर से सूचना मिली की जयंती माता जंगल क्षेत्र में कच्चे रास्ते से भाटबर्डी की और से बंदूक के साथ तेंदुए की खाल और नाखून बेचने के लिए कुछ लोग आ रहे हैं। जो नर्मदा नदी के किनारे घने जंगलों में रहने वाले जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करते हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां 3 आरोपियों को पकडक़र सख्ती से पूछताछ की आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होनें बंदूकें रामनिवास बछनिया से खरीदी थी। रामनिवास अवैध रुप से हथियार बनाकर बेचता है बंदूकों के लिए बारुद मुर्तजा निवासी देवास उपलब्ध कराता है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम पांजरिया थाना बागली स्थित रामनिवास के घर पर छापामार कार्रवाई की। जहां रामनिवास का पुत्र कुलदीप व धर्मेंद्र बंदूकें बना रहे थे। मौके से दो आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 9, 11, 39, 50, 51, 52 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 25 (1)(ए)(ए)आयुध अधिनियम की धारा, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने आरोपी शिकारी मुंशीराम उर्फ गप्पू पिता शोभाराम सिंगार उम्र 55 वर्ष निवासी चंदुपूरा पठार हाल मुकाम जोजकपुरा थाना उदयनगर, शिकारी रेदु उर्फ दुवाल पिता भेरुलाल सोंलकी उम्र 40 वर्ष निवासी सेमली नर्मदा थाना उदयनगर, शिकारी मलसिंह उर्फ मालू पिता भंगड़ा सिंह सोलंकी उम्र 50 वर्ष निवासी प्रेमगढ़ थाना उदयनगर, धर्मेंद्र पिता हरचंद भुसारिया उम्र 24 वर्ष निवासी खुबगांव थाना बागली, भरमार बंदूक बनाने वाला संचालक कुलदीप पिता रामनिवास बछनिया उम्र 22 वर्ष पंजारिया थाना बागली को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में दो आरोपी रामनिवास पिता लावर सिंह बछानिया व मुर्तजा निवासी देवास फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपियों के पास से मिली यह सामाग्री
एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 तेंदुए की खाल, 3 तेंदुए के नाखून, 6 अवैध बंदूकें, लगभग 2 किलोग्राम बारूद, 3 मोटरसाइकल, व हथियार निर्माण सामग्री 3 बंदूक नाल, 1 लोहे का घन, 1 बसुला, 1 लोहे का शिकंजा, 4 लोहे की रॉड, 1 भट्टी का पंखा, 2 ग्लाईडर कटर, 2 रंधा मशीन, 2 ड्रिल मशीनें, 3 आरी, 500 ग्राम बारूद व अन्य हथियार के निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए हैं।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को पकडऩे में सतवास थाना प्रभारी बी.डी. बीरा, उनि गौरव नगावत, सउनि सुमरत धुर्वे, विष्णु प्रसाद मंडलोई, प्रआर रवि राव, गणेश रावत, ओमप्रकाश पटेल, भानू, आर सुरज चौहान, लोकेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह व सैनिक खुबीराम गुर्जर की सराहनीय भुमिका रही।