जघन्य हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार…..! -मृतक की लगभग 25 से 30 लाख रुपयों की लेनदारी थी……! -मुख्य और सहआरोपी पर 7-7 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध……!

देवास। गत दिनों कुम्हार गली में रुपयों के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने एक युवक की जघन्य हत्या कर दी थी। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर आज कोतवाली थाने में सीएसपी ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण के बार में जानकारी दी।


सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि गत 18 जनवरी को रुपयों के लेनदेन को लेकर आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कहार उम्र 30 वर्ष की आरोपी रुपेश कहार ने हत्या कर दी थी। उन्होनें बताया कि आरोपी रुपेश कहार का कुम्हार गली में निजी कार्यालय है मृतक आनंद का पूर्व से आरोपी से विवाद था। इसको लेकर आरोपी ने सुनियोजित तरीके से आनंद की हत्या करने की योजना बनाई। प्रकरण में सहआरोपी रुपेश के कार्यालय में पूर्व से मौजूद थे। जिसमें आरोपी सोनू रायकवार, महेंद्र, दीपक, सुनील, राजकपूर है।


ऐसे दिया था हत्या को अंजाम
सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि मृतक ने सहआरोपियों को बताया था कि आनंद मुझसे बार-बार रुपए मांग रहा है वो इसे रुपए नहीं देगा। इसके बाद आरोपियों ने आनंद की हत्या करने की योजना बनाई। इसी के तहत आनंद को दोपहर करीब 1.30 बजे रुपेश ने उसके कार्यालय में बुलाया था। प्रकरण का एक आरोपी सोनू रायकवार और अन्य तीन आरोपियों के साथ आनंद की गहमा-गहमी हुई। उसके बाद सोनू रायकवार ने गोली चलाई उसके बाद आनंद घायल हो गया और वहां से भागा भागने के बाद सामने ऑटो डील की दुकान के समीप पहुंचा तो प्रकरण के मुख्य आरोपी ने तलवार से आनंद पर वार किया। घटना करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उसी दौरान सोनू रायकवार ने आरोपी राजकपूर को फोन किया और उसके कार्यालय पहुंचा जहां सोनू ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को राजकपूर के प्रापर्टी के कार्यालय में छुपा दी थी। आरोपियों की पहले से योजना थी कि यह लोग विजयागंज मंडी के आसपास मिल जाएंगे। वहां से फरार हो जाएंगे।


आरोपियों पर पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है
सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि प्रकरण में आगे और भी अपराधियों की संलिप्ता पाई जाती है तो उन्हें भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आरोपी रुपेश कहार फरार है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 4 टीमें गठित की है। आरोपी को पकडऩे के लिए पूर्व से ईनाम घाषित किया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार की जाएगी। आरोपी सोनू रायकवार पर पूर्व से 7 प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमें एक हत्या का प्रकरण भी शामिल है। मुख्य आरोपी रुपेश कहार पर भी पूर्व में 7 अपरोध पंजीबद्ध है। जिसमें सूदखोरी का एक मामला पंजीबद्ध है। अभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें सोनू पिता जगदीश रायकवार उम्र 38 वर्ष निवासी भेरुगढ़, महेंद्र पिता अमरजीत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी गायत्री नगर, दीपक पिता वि_ल काले उम्र 38 वर्ष निवासी अमृत नगर, सुनील पिता गोर्वधन लाल सोलंकी उम्र 50 वर्ष निवासी शिमला कॉलोनी स्टेशन रोड़, राजकपूर पिता समंदर उम्र 47 वर्ष निवासी जेतपुरा देवास है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।


मृतक की 30 लाख रुपए लेनदारी थी
सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि प्रकरण की विवेचना में जो तथ्य सामने आए है उसमें लगभग 25 से 30 लाख रुपयों की लेनदारी मृतक आनंद की थी। आनंद आरोपी से बार-बार मांग रहा था। आरोपी आनंद को रुपए नहीं देना चाहता था। जिस कारण आनंद की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मुख्य आरोपी का परिवार भी फरार हो गया था। उसके लिए परिवार को भी पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था। कुछ जानकारियां उनसे भी सामने आई है उस पर भी काम किया जा रहा है। सोनू रायकवार के पास जो पिस्टल मिला है वह लायसेंसी ना होकर फेक्ट्री मेड का होकर अवैध रुप से रखा हुआ था। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है। इस संबंध में भी जानकारी निकाली जा रही हे कि पिस्टल किसके नाम से है। आरोपी के विरुद्ध सूदखोरी का आवेदन किसी पीडि़त की और से प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »