4 बदमाशों ने कार के आगे बाइक खड़ी कर चाकू से वारकर कि लूट की वारदात
फरियादी व उसके दोस्त को चाकू मारा, नगदी व दस्तावेज लूटकर हुए थे फरार, सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में
घबराकर गया कार चालक, कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पिलर से टकराई

देवास। इंदौर से देवास की और कार से अपने दो दोस्तों के साथ आ रहे युवक की कार निर्माणाधीन ब्रिज के पिल्लर से टकरा गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कार में सवार युवक के साथी घटना से पूर्व रसूलपुर चौराहे पर उतर गए थे। युवक कार से कुछ ही दूरी पर आया ही था कि एक बाइक पर सवार 4 लोगों ने कार के आगे बाइक लगा दी, और युवक को धमकाने लगे। इसी बीच रसूलपुर से युवक के दोनों दोस्त भी वहां आ गए। युवक के दोस्तों ने पूछा की क्यों रोका इसी बीच एक आरोपी ने युवक के एक दोस्त पर चाकू वार कर दिया। जिसमें उसे अंगूठे में गंभीर चोंट लगी। वहीं आरोपी के एक और साथी ने युवक पर भी वार कर दिया। आरोपियों के दो अन्य साथियों ने कार में रखा पर्स जिसमें 25 हजार रूपए रखे थे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम, लायसेंस और मोबाइल, स्मार्ट वॉच लेकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। युवक घबरा कर शहर की और अंधगति से कार लेकर आ रहा था, इसी बीच जश्र गार्डन के सामने निर्माणाधीन ब्रिज के पिल्लर से कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की युवक को ज्यादा चोंट नहीं आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर आ गए जिनकी मदद से युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वे रात को घर चले गए थे। इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट युवक ने अपने दोस्त के साथ सुबह औद्योगिक थाने पर की थी। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को धरदबोचा। जिसके बाद चारों आरोपियों का जूलुस शुक्रवार दोपहर में पुलिस ने निकाला था। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार व शुक्रवार की दरमियानी रात को इंदौर से देवास की और अंकुर कानूनगो निवासी रज्जब अली खां मार्ग अपने दो दोस्त चतुर्भुज व देवेश इयोन कार क्रमांक एमपी 41 सीए 7079 से आ रहा था। देवेश की बाइक रसूलपुर चौराहे पर रखी हुई थी। दोस्तों को रसूलपुर चौराहे पर उतारकर वह देवास की और आ रहा था। उसी दौरान एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रही बाइक जिस पर चार लोग सवार थे। उन्होनें कार के आगे बाइक खड़ी कर दी, और गालियां देकर अंकुर को धमकाने लगे। कार का गेट खोलकर चारों युवकों से बात करने बाहर निकला ही था कि अंकुर के दोनों दोस्त चतुर्भुज व देवेश वहां आ गए। देवेश ने पूछा की क्या बात है तभी एक आरोपी प्रिंस ने चाकू से वार कर दिया। जिससे देवेश को हाथ के अंगूठे में गंभीर चोंट लग गई। वहीं एक आरोपी आकाश ने चाकू से अंकुर पर भी वार कर दिया। उसके बाद चारों आरोपियों ने कार में रखा पर्स जिसमें 25 हजार रूपए रखे थे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम, लायसेंस और मोबाइल, स्मार्ट वॉच लूट कर फरार हो गए।

घायल अंकुर घबराकर तेज गति से कार लेकर गया और अनियंत्रित होकर जश्र गार्डन के सामने ब्रिज के पिल्लर से कार टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंची जहां घायलों को जिला चिकित्सालय लाए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल घर चले गए। शुक्रवार सुबह फरियादी ने औद्योगिक थाने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने प्रिंस व आकाश सहित दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 341, 394, 294, 324, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में आरोपियों का जूलुस भी निकाला था।


फरियादी ने पहले यह बताया था
फरियादी अंकुर कानूनगो ने शुक्रवार सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि गुरूवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 2 से 2.30 बजे के बीच जब वे इंदौर से लौट रहे थे तो बाइक पर सवार चार युवकों ने उनकी कार को रोका और चाकू की नोक पर उनका पर्स 25 हजार और मोबाइल लूट लिया। अंकुर की कार के पीछे बाइक से आ रहे हैं उनके दोस्तों से भी चाकूबाजी की गई। इसके बाद दो आरोपी युवक अंकुर की गर्दन पर चाकू रख कार को चला कर कैलादेवी चौराहे के पास ले गए और निर्माणाधीन ब्रिज के पिल्लर से टकरा गए। उसी दौरान वहां से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और बाद में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को घर से हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से लूटे गए कुछ सामान को भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »