देवास। एक दिन पूर्व जिले के बरोठा थाना अंतर्गत नेवरी मार्ग पर देर रात्रि एक गेहूं की बोरियों से भरा ट्रक अमरावती महाराष्ट्र की और जा रहा था। उसके पीछे एक काले रंग की कार जिसमें चार लोग सवार थे उसने ट्रक को ओवर टेक कर रोका और ट्रक के चालक को उतारा उसके साथ मारपीट की, ट्रक में बैठे अन्य युवक के साथ भी मारपीट कर उसके पास से 5 हजार 20 रुपए के साथ व दस्तावेज छीन लिए। ट्रक की तिरपाल खोलकर गेहूं की 50-50 किलो की 9 बोरियां लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। मामले को लेकर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।

एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि एक दिन पूर्व 26 अपे्रल की रात्रि करीब 1 बजे बरोठा थाना अंतर्गत नेवरी मार्ग से एक गेहूं कि बोरियों से भरा ट्रक क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 0135 बरोठा से अमरावती महाराष्ट्र की और जा रहा था। उसी दौरान ट्रक के पीछे एक काले रंग की कार चल रही थी उसने ट्रक को ओवर टेक किया और ट्रक के आगे जाकर खड़ी हो गई। कार से चार अज्ञात बदमाश निकले और ट्रक चालक को वाहन से नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट करने लगे। चालक के साथ बैठे व्यक्ति ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर उसके पास से 5 हजार 20 रुपए व आवश्यक दस्तावेज के साथ ट्रक से गेहूं की 50-50 किलो की 9 बोरियां लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर बरोठा थाना प्रभारी अजय गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां निरिक्षण कर आसपास के गांव व सीमावर्ती जिलों के रास्तों पर नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने फरियादी ट्रक चालक की रिपोर्ट पर धारा 309 (6)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस ने रात में ही आरोपियों को पकडऩे के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात को संदिग्घ दीपक पिता कमल नागर, आकाश उर्फ गोल्डन पिता मनोहर सोनी, संजय उर्फ संजु पिता धर्मेंद्र मीणा, निवासीगण ग्राम बरोठा व अखिलेश पिता मुकेश नागर निवासी मुखर्जी नगर देवास को गिरफ्तार कर पूछताछ की, पूछताछ में उन्होनें घटना करना स्वीकार किया।

गेंहू की बोरियां रखने वाला भी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बगैर नंबर की वेन्यु कार व 2 हजार रुपए नगदी व एक आरोपी ऋषि नागर के घर पर गेहूं की 50-50 किलो की 9 बोरियां जिनकी अनुमानित किमत 18 हजार रुपए है वह जब्त की गई। कुल 15 लाख 23 हजार रुपए की सामाग्री जब्त की गई। प्रकरण में ऋषि नागर के घर पर गेहूं कि बोरियां छिपाई गई जिस पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 317(5) बीएनएस का ईजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी आकाश उर्फ गोल्डन के विरुद्ध बरोठा थाने पर पूर्व से दो अपराध पंजीबद्ध है।

इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को पकडऩे में बरोठा थाना प्रभारी अजय गुर्जर, उनि गौरव नगावत, सउनि संध्या पाण्डे, प्रआर मनोज पटेल, सचिन पाल, अनिल कुमार, आर विजेंद्र, जगदीश, विकास, अजय पाल, आशीष, आदर्श, सूरज राठौर, सैनिक शेखर चौैधरी, महेश चौैधरी, मुकेश पटेल, संजीव, निलेश चौधरी व सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है।