देवास। अवैध रुप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 20 आरोपियों को शहर व जिले की 6 थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 किलो गांजा व तीन वाहन सहित 2 लाख 56 हजार रुपए की सामाग्री जब्त की है। प्रकरण को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले 24 घंटे तक पुलिस की 25 टीमें तस्करों को पकडऩे में लगी हुई थी, पूरे जिले में 49 तस्कर की जानकारी थी, जिसमें से 20 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड मांगा है।

एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मादक पदार्थों के तस्कर युवा पीढ़ी को नेश की लत भी यह लोग लगाते हैं। मुख्यमंत्री और डीजीपी के सख्त निर्देश है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी के तहत गत 1 माह से तस्करों को पकडऩे के लिए योजना बनाई जा रही थी। इसके लिए ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जो लोग लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी परिवहन से करते थे। इसके लिए पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किए साथ ही नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले लोगों की जानकारी निकाली। इनके अपराधिक रिकार्ड भी खंगाले गए। साथ ही तकनीकि साक्ष्यों की मदद भी ली गई। इसके आधार पर पूरे जिले में 49 ऐसे लोग है जो संगठित रुप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं।

6 थानों की 25 टीमें व 100 पुलिसकर्मी शामिल थे
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 6 थानों की 25 अलग-अलग टीमें एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया व सीएसपी दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में बनाई गई। जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी शामिल हुए। इनमें 20 आरोपी पकड़ाए अन्य 29 आरोपी फरार हो गए। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। आरोपियों को पकडऩे के लिए भौंरासा थाना, बीएनपी, कोतवाली, नाहर दरवाजा, औद्योगिक क्षेत्र, सिविल लाइन थानों प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ जिले के अलग-अलग स्थानों पर 11 व 12 अप्रेल को 24 घंटे दबिश दी। उन्होनें बताया कि सभी 49 आरोपी नशीले पदार्थों के तस्कर जो नशीले पदार्थों का क्रय और विक्रय करते थे, उनकी धरपकड़ के लिए टीम लगी हुई थी, 24 घंटे में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 16 किलो गांजा आरोपियों के पास से जब्त किया है, लेकिन आरोपी अन्य नशीले पदार्थ भी विक्रय करते हैं। इनमें कई आरोपी छोटे तो कई बड़े व्यापारी है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से नशीला पदार्थ लाकर यहां विक्रय करते थे।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध रुप से मादक पदार्थों का क्रय और विक्रय करने वाले 20 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें कलीम पिता अब्दुल रज्जाक निवासी जय प्रकाश मार्ग देवास, शाहिद पिता शफदर खान उम्र 38 साल निवासी जीडीसी कॉलेज के पास इटावा, शोयब पिता शहजाद पठान उम्र 24 साल निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा, जोयेब उर्फ जोजो पिता जाहिद शेख उम्र 22 साल निवासी जीडीसी कॉलेज के पास इटावा, समीर उर्फ मोटा पिता सलामुद्दीन शाह उम्र 22 साल निवासी एकता नगर देवास, आयाज उर्फ आयान पिता इकबाल खान उम्र 20 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास, समीर पिता कल्लु खां उम्र 23 साल निवासी सेंट उमर स्कूल के पास पुष्पकुंज कालोनी, कृष्णपाल उर्फ कृष्णा पिता देवेंद्र खिंची उम्र 21 साल निवासी विश्राम बाग देवास, जगदीश पिता पुराजी यादव उम्र 52 साल निवासी नागुखेड़ी कांकड़ देवास, अलताफ पिता रफीक खां उम्र 20 साल निवासी गजरा गियर्स देवास, सोहेल उर्फ बवाल पिता जाकिर कुरैशी उम्र 20 साल निवासी आरके होटल पुष्पकुंज कालोनी देवास, अर्जुन पिता उत्तम सिंह राजपूत उम्र 52 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला भौंरासा, अजय उर्फ अज्जू पिता दयाराम लोधी उम्र 27 साल निवासी लोधी मोहल्ला भौंरासा, सलीम पिता हुसैन मंसूरी उम्र 62 साल निवासी आजाद चौक भौंरासा, जलाल पिता सलीम मंसूरी उम्र 27 साल निवासी आजाद चौक भौंरासा, इसरार खान उर्फ इसरु पिता नन्हे खां उम्र 42 वर्ष निवासी नेवरी रोड वारसी नगर देवास, अय्यूब पिता इस्माइल शेख उम्र 43 वर्ष निवासी मोहसिनपुरा देवास, गाजु उर्फ गाजी पिता सईद खान निवासी मिर्जा बाखल, इरफान पिता शफीक मंसूरी उम्र 22 साल निवासी चंदशेखर आजाद मार्ग गांजा भांग चौराहा देवास, सोहेल पिता शरीफ शेख उम्र 24 साल निवासी 338 एमजी कालोनी देवास है।

7 आरोपियों के पूर्व से है अपराधिक रिकार्ड
एसपी पुनित गेहलोद ने बताया कि इन आरोपियों में 7 आरोपियों के पूर्व में अपराधिक रिकार्ड भी है। इनमें आरोपी सोहेल उर्फ बवाल पिता जाकिर कुरैशी उम्र 20 साल निवासी आरके होटल पुष्पकुंज कालोनी देवास के विरुद्ध 2 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी कलीम पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 44 साल निवासी पुराना पत्ती बाजार थाना कोतवाली देवास के विरुद्ध 17 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी समीर उर्फ मोटा पिता सलामुद्दीन शाह उम्र 22 साल निवासी एकता नगर देवास के विरुद्ध 2 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अर्जुन पिता उत्तम सिंह राजपूत उम्र 52 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला भौंरासा क विरुद्ध 2 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी जलाल पिता सलीम मंसूरी उम्र 27 साल निवासी आजाद चौक भौंरासा के विरुद्ध 2 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी सलीम पिता हुसैन मंसूरी उम्र 62 साल निवासी आजाद चौक भौंरासा के विरुद्ध 2 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अजय पिता दयाराम लोधी उम्र 27 साल निवासी लोधी मोहल्ला भौंरासा के विरुद्ध 1 अपराध पंजीबद्ध है।

इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव, भौंरासा थाना प्रभारी निरी. प्रीति कटारे, बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी अमित सोलंकी, सिविल लाईन थाना प्रभारी रोहित पटेल, उनि शैलेंद्र परमार, उनि अरूण पिपल्दे, उनि यश नाईक, सउनि राकेश तिवारी, सउनि शारदा ठाकुर, प्रआर घनश्याम, प्रआर पवन पटेल, आर मातादीन, आर शुभम कश्यप, आर हितेश कुशवाह, आर.अरूण चावडा, उनि गोपाल चौधरी, राहुल परमार, तरुण बोडके, गौरिशंकर यादव, सउनि राजेश नायला, कमल सिंह, निलेश राणा, उनि विजय सोनी, प्रआर सुरेश धाकड़, आर हर्षित, आर अजय जाट, जय सिंह गुर्जर, उनि राकेश नरवरिया, जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, सर्जनसिंह मीणा, आर नरेन्द्र, गोविन्द, मआर मोनिका, प्रआर मनोज पटेल, आर सूरज, उदयप्रताप सिंह, गोपाल, उनि नरेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि नितिन चौहान, सउनि संजय तंवर, सउनि राकेश सिंह, सउनि रवि वर्मा, प्रआर अशोक चौहान, प्रआर राजेंद्र शर्मा, अभिषेक पाण्डे, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रआर बृजेंद्र मालवीय, प्रआर भगवती प्रसाद, प्रआर कमल वर्मा, प्रआर जितेंद्र तोमर, आर उमेश सिंह भदौरिया, आर अरुण रावत, आर भूपेंद्र जादौन, आर लोकेश दांगी, आर पंकज खत्री, आर जोजन सिंह राजपूत, आर दीपक राजपूत, आर बलवान, आर रणजीत पाटीदार, म.आर नेहा नागर, सायबर सेल प्रआर.शिव प्रताप सिंह सेंगर व सचिन चोहान, सैनिक मुकेश पटेल, सैनिक राहुल पटेल, सैनिक बाबूलाल, सैनिक बाबूलाल पटेल, सैनिक सुभाष दुबे का सराहनीय योगदान रहा। टीम के उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 10 हजार रुपए से सम्मानित किया है।