दो हजार रुपए का ईनामी बदमाश कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी के पास से बाइक जब्तसोनकच्छ के व्यापारी को लूटने की साजिश 5 आरोपी शिवशक्ति ग्राउंड में बना रहे थे

देवास। इंदौर व सांवेर क्षेत्र के बदमाश जिले में ऐनाबाद क्षेत्र के अपने परिचित बदमाश के साथ मिलकर सोनकच्छ में व्यापारी की आंख में मिर्च डालकर उसे लूटने की साजिश देवास में रच रहे थे। आरोपीगण मोती बंगला स्थित शिवशक्ति मैदान में थे तभी कोतवाली पुलिस की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान इनको दबोच लिया था। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो चाकू सहित एक बाइक जब्त की गई थी। इसमें एक आरोपी फरार था, जिसकी तलाश कोतवाली पुलिस कर रही थी। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को धरदबोचा है।


कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि गत 17 मई की रात्रि में शिव शक्ति नगर मोती बंगला ग्राउंड पर कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे थे जिन्हें कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा था। जिसमें एक आरोपी विजेंद्र गोहिल निवासी ग्राम ओढऩी थाना सोनकच्छ फरार था। जिसे मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने पकड़ा है आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 2 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद हुई है। आरोपी के अपराधिक रिकार्ड निकाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिवशक्ति ग्राउंड मोती बंगला से आरोपी गोलू उर्फ रोहित पिता धनसिंह सांखला निवासी बड़ोदिया खान थाना सांवेर, नासिर खान पिता इलियास खान निवासी बड़ा रावला, दशहरा मैदान सांवेर, सोनू उर्फ जेके पिता बद्रीप्रसाद प्रजापति निवासी कुम्हारखेड़ी बाणगंगा इंदौर व सोहन गोहिल पिता देवीसिंह गोहिल निवासी ऐनाबाद पीपलरावां को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों पर कोतवाली थाना पुलिस ने 25, 27 आम्र्स एक्ट सहित धारा 399, 402 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »