देवास। सद्गुरू समर्थ श्री गजानन महाराज का 146 वां प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राहुल निकम ने बताया कि 3 मार्च, रविवार को प्रात: 9 बजे से गजानन विजय ग्रंथ का अखण्ड सामूहिक पारायण होगा। दोपहर 12 बजे प्रकट उत्सव की आरती के साथ महाप्रसादी का वितरण होगा। शाम 4 बजे पारायण समाप्ति व श्री गजानन महामंत्र का जाप व भजन होंगे। शाम 5 बजे से महाआरती व प्रसादी का वितरण होगा। रात्रि 8 बजे से श्री सच्चिदानंद भजन मंडल द्वारा भजन किए जाएंगे। नगर के समस्त भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करने की अपील की है।