देवास/उदय नगर
परोपकारी सेवा की मिसाल देती देवास पुलिस, उदयनगर थाना प्रभारी प्रतिक्षु डीएसपी शशांक जैन ने 100 डायाल की सूचना पर बचाई एक जिंदगी..
टीम के साथ अपने कार्य क्षेत्र की सीमा से बाहर जाकर बचाई एक युवक की जान…
खाई का ऐसा झोर जहां देखने में भी मौत का भय महसूस होने लगे, वहां उतरकर जान जोखिम में डालकर पुलिस जवानों ने बचा ली युवक की जान…
थाना प्रभारी ने उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता का दिया परिचय..
गोपाल भिल पिता भेरू लाल निवासी करोधिया ग्राम बागली थाना क्षेत्र निवासी..
उदय नगर इंदौर रोड़ मार्ग खुडैल थाना क्षेत्र में नाचन बोर घाट पर आत्महत्या करते जीवन और मृत्यु के बीच फसे व्यक्ति को काउंसलिंग कर जीवन का महत्व समझाते हुए, रस्सी से बांध रेस्क्यू किया, टीम वर्क कर बचा ली युवक की जान..