अज्ञात कारणों के चलते बुजुर्ग ने खाया जहरीला पदार्थ, अमलतास अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की हुई मौत……

देवास। एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सलय लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमलतास अस्पताल रेफर कर दिया था। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। मंगलवार सुबह बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार प्रहलाद पिता पृथ्वी सिंह सोलंकी उम्र 62 निवासी कार्तिक नगर बावडिय़ा ने सोमवार शाम को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी तबीयत अधिक खराब हुई तो उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे अमलतास अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बताया गया है कि बुजुर्ग प्रहलाद ने जहर खाया उसके बाद वह औद्योगिक थाने पर पहुंचा था जहां से उसे पुलिस जिला चिकित्सालय लेकर आई थी। मामले को लेकर बुजुर्ग के बड़े पुत्र रविन्द्र सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने उसे सूचना दी थी कि उसके पिता ने जहर खा लिया है। जिस पर वह जिला चिकित्सालय आया था। उसने बताया कि डॉक्टर के कहे अनुसार मैं पिताजी को अमलतास अस्पताल लेकर निकला ही था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


पहले पिता की थी अब पुत्र की दुबई में है नौकरी
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके वह दो भाई है दोनों की शादी हो चुकी है, दोनों भाईयों की दुबई में एक निजी कंपनी में नौकरी है। उसने बताया कि वह पिछले माह ही दुबई से छुट्टी पर आया है। उसका छोटा भाई अभी वहीं पर है। उसके पिता ने भी दुबई में 2005 से 2013 तक दुबई में निजी कंपनी में नौकरी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »